झांसी 13 मार्च। बुंदेलखंड के झांसी में शास्त्री विश्व भारती संस्कृति एवं साहित्य शोध संस्थान के तत्वावधान में मासिक साहित्यिक सरल संगोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमें युवा कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं।
यहां शास्त्री भवन सभागार सीपरी बाजार में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता साहित्य भूषण डॉ़ पी के अग्रवाल (सेवानिवृत आईएएस) द्वारा की गई । मुख्य अतिथि ब्रजलता मिश्रा (विद्या वाचस्पति ) तथा विशिष्ट अतिथि नीलमधु श्रीवास्तव मीरा अग्रवाल (कथाकार), संध्या निगम, रमा शुक्ला डॉ़ वी वी त्रिपाठी (निदेशक, संस्कृत शोध पीठ) अरूण कुमार हिग्ंवासिया डॉ़ सुखराम चतुर्वेदी फौजी रहे। संध्या निगम के द्वारा प्रस्तुत सरसवती वन्दना से गोष्ठी का शुभ आरम्भ हुआ ।
तत्पश्चात कैलाश मालवीय, राजेश तिवारी मक्खन, हर शरण शुक्ल, गयाप्रसाद वर्मा, मधुरेश, डॉ के के साहू, राम बिहारी सोनी, तुक्कड, डॉ़ उर्वशी अवस्थी, यतीश किञचन ( ललितपुर) बालाप्रसाद यादव बालकवि धर्मेन्द कुमार ‘सारांश’,अभिषेक बबेले, शरद मिश्रा, हितेश बिस्वा, डॉ़ निहाल चन्द शिवहरे, राम लिखार सिंह परिहार, जी पी झा (जीवन्त) , सुमित गौतम, आशीष कुमार राजपूत, डॉ नीति शास्त्री सहित, गोष्ठी अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने महिला दिवस, शिवरात्रि-पर्व, होलिका-पर्व एवं राष्ट्रीय चेतना
पर आधारित सरस, ओजपूर्ण रचनाओं की प्रस्तुति दी ।
गोष्ठी का संचालन डॉ नीति शास्त्री एवं डॉ चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नीलम गुप्ता, विजय प्रकाश सैनी, अरूण द्विवेदी (पूर्व पार्षद) अब्दुल रसीद , डॉ0 भावेश शास्त्री, सुभाषचन्द्र, दीपक साहू , जीवन कुशवाहा आदि विशेष श्रोतागण उपस्थित रहे। अन्त में स्वीप आइकन, पी के अग्रवाल द्वारा सभी कवियों और साहित्यकारों को लोक निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित 2024 के मतदान हेतु शपथ दिलायी गई। आभार एवं संयोजन डॉ0 नीति शास्त्री द्वारा किया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन