झांसी 03 मार्च। बुंदेलखंड के झांसी में मेजर ध्यान चन्द एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम में क्षेत्रीय खेल कार्यालय झांसी के तत्वावधान में खेला गया जिला स्तरीय सीनियर महिला हाॅकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज खेलो इण्डिया साई सेन्टर ने जीता ।
खेल निदेशालय उ0प्र0 के निर्देशानुसार खेली जा रही जिला स्तरीय सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खेलो इण्डिया साई सेन्टर ने विद्यावती ग्रुप आफ इन्टीटयूसन टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया ।