डॉ. राजपाल कश्यप

अपनों के साथ से महरूम सपा के पिछड़ावर्ग के प्रदेश अध्यक्ष जनता के साथ से कर रहे जीत का दावा

//

झांसी 18 फरवरी। समाजवादी पार्टी ( सपा) के पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर युवा और किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए इस बार जनता के  सहयोग से सत्ता हासिल करने का दावा करते तो नजर आये लेकिन अपने ही साथ पार्टी के कद्दावर नेताओं की अपने कार्यक्रम से दूरी बनाने के सवाल पर बगले झांकते भी दिखायी दिये।

डॉ. राजपाल कश्यप  यहां पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान भाजपा पर लगातार हमलावर तो रहे लेकिन पत्रकारों द्वारा समाजवादी पार्टी के भीतर की खामियों को लेकर पूछे गये सवालों पर वह अनर्गल जवाब देते दिखे । आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का निशाना भाजपा पर होने का दावा करने वाले सपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष चुनावी रैलियों में जुटने वाली भीड़ के वोट बैंक में तब्दील न होने पाने के पीछे के कारण को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में  कारण बताने की जगह पार्टी के मत प्रतिशत बढ़ने से जुड़े आंकड़े गिनाने लगे

पत्रकारों ने जब स्वामीप्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल पर पार्टी के स्टैंड और 2024 में उनके समाजवादी पार्टी के साथ होने या न होने को लेकर सवाल दागा गया तो वह यह कहते नजर आये कि कौन साथ होगा या कौन नहीं, हमारा निशाना भाजपा है । अखिलेश यादव  इस चुनाव में भाजपा को हटायेंगे। भाजपा के लिए अखिलेश यादव एक चुनौती बन गये हैं इसलिए भाजपा घबरा रही है। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से 2022 में भाजपा को घटाया है उसी तरह 2024 में भाजपा का सफाया है लेकिन अपने इस दावे के समर्थन में पार्टी की किसी ठोस रणनीति या धरातल पर लगातार किये जा रहे कार्यों को बताने में वह पूरी तरह से नाकामयाब रहे।

डॉ. कश्यप ने कहा भाजपा हर मोर्च पर विफल सरकार है। प्रदेश और बुंदेलखंड की अन्ना पशु की समस्या जस की तस बनी हुई है, महंगाई चरम पर है, तेल और गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। यह सरकार गरीबों की जेब पर डकैती डालने का काम कर रही है ,शोषण करने का काम कर रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा में इस सरकार ने बेरोजगार युवाओं से अरबों रूपये फीस के नाम पर वसूले हैं।

किसानों के नेता कहलाने वाले जयंत चौधरी के सपा छोड़ने के सवाल पर कहा कि कौन आयेगा कौन जायेगा ,इससे बड़ा फर्क नहीं पडता। जनता हमारे साथ खड़ी है जनता दल बदलुओं को पूरा सबक सिखायेगी।नेताजी ने हमें सिखाया है, हम धोखा खा लेते हैं धोखा नहीं देते। फिलहाल देश के सामने बड़ा संकट लोकतंत्र, संविधान की रक्षा का है , आमजन के वोट देने का अधिकार  बचाना सबसे जरूरी है और समाजवादी पार्टी उसके लिए लड़ेगी।

उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा के विजय रथ को उत्तर प्रदेश में रोक दिया जायेगा।

जनता के  साथ से भाजपा को हराने का दावा करने वाले पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष स्वयं उनकी प्रेसवार्ता से झांसी में पार्टी के कद्दावर नेताओं के कन्नी काटने के सवाल पर  बगले झांकते नजर आये।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा 2024

Next Story

जालौन: हादसे में पुलिस भर्ती परीक्षा के एक अभ्यर्थी की मौत, नौ घायल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)