पुलिस भर्ती परीक्षा 2024

झांसी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा 2024

/

झांसी 17 फरवरी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित दो दिवसीय शनिवार को पुलिस के कड़े इंतजामों के बीच शुरू हुई।

पुलिस भर्ती परीक्षा 2024

झांसी जिले में आज प्रथम पाली में लगभग 22 हजार अभ्यर्थी 47 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे और दो दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में लगभग 85 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

पुलिस भर्ती परीक्षा 2024

इसको लेकर सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शुचितापूर्ण तरीके से नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग टाइम साढ़े नौ बजे का रहा और इसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश रोक दिया गया। जो छात्र परीक्षा केंद्रों में भीतर पहुंचे उनकी त्रिस्तरीय चेकिंग सुनिश्चित की गयी। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में  केवल पेन ,आधार कार्ड और एडमिट कार्ड ही भीतर ले जाने की अनुमति दी गयी।

झांसी में परीक्षा के ठीक एक दिन पहले सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों के पकड़े जाने से प्रशासन और सर्तक हो गया है। पुलिसकर्मी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पूरी मुस्तैदी से जुटे हैं सभी परीक्षाकेंद्रों को सीसीटीवी कैमरों की नजर में रखा गया है और डीएम कार्यालय से इन पर पैनी नजर रखी जा रही है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी पुलिस व एसटीएफ की सतर्कता से दो सॉल्वरों पर कसा शिकंजा

Next Story

अपनों के साथ से महरूम सपा के पिछड़ावर्ग के प्रदेश अध्यक्ष जनता के साथ से कर रहे जीत का दावा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)