झांसी 16 फरवरी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा होने जा रही पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की परीक्षा से एक दिन पहले फर्जीवाड़ा करने की कोशिश में लगे लोगों की धरपकड़ में लगी जनपद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दो सॉल्वरों पर शुक्रवार देर शाम शिकंजा कसा।
एसटीएफ के अनुसार परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी ,इसी के चलते पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरत रही थी। इसी क्रम में नोएडा एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध झांसी पुलिस लाइन से होकर गाड़ी से गुजरेंगे।इस सूचना पर एसटीएफ की टीम दोपहर बाद झांसी पहुंच गयी और संदिग्धों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया।
वाहन चेकिंग के दौरान मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर निवासी शामली और रजनीश उर्फ रंजन निवासी बिहार को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी नवाबाद थानाक्षेत्र में और दोनों शातिरों के पास से तीन मोबाइज, एडमिट कार्ड की छायाप्रति और दो कारें बरामद की गयी हैं। पुलिस इन आरोपियों के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि यह गैंग परीक्षार्थियों से आठ लाख रूपये ले रहा था।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन