पीएसी की 33वीं वाहिनी

झांसी में पीएसी की 33वीं वाहिनी की स्थापना दिवस पर भव्य मेले का हुआ आयोजन

/

झांसी 14 फरवरी । वीरांगना नगरी झांसी में प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) की 33वीं वाहिनी के 53वेंस्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को भव्य मेले का शुभारंभ किया गया।

प्रत्येक वर्ष की भाँति  झाँसी में  पीएसी की 33वीं वाहिनी का 53वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम सेनानायक  अजीत कुमार सिन्हा द्वारा वाहिनी शस्त्रागार पर वाहिनी में नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में शस्त्र पूजन कर मिष्ठान वितरण किया गया।
पीएसी की 33वीं वाहिनी
इसके उपरान्त वाहिनी में आयोजित होने वाले मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजीत कुमार सिन्हा सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी द्वारा फीता काटकर किया गया, जिसमें वाहिनी के विभिन्न दल व शाखाओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के प्रसिद्ध सामग्रियों जैसे आगरा का पेठा, पिलखुआ की चादरें, मेरठ का स्पोर्ट्स आइटम, अलीगढ़ के ताले, राजस्थानी परिधान व जूतियां, बनारसी साड़ियाँ, भदोही का गलीचा, चुनार की मिट्टी का सामान, चिकिन के कपड़े, माधवगढ़ का देसी गुड़ व घी तथा रानीपुर की दरी, चंदेरी की साड़ी, सुमेरपुर की जूती आदि का स्टॉल लगाया गया । मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण कर जी दल को प्रथम, एफ दल को द्वितीय एवं बी दल को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। वाहिनी में आवासित परिवारजन तथा स्थानीय लोगों द्वारा मेले में अत्यधिक संख्या में आकर मेले का लुत्फ उठाया गया।
इस आयोजन में सहायक सेनानायक  रामदुलार यादव, सहायक शिविरपाल  निहाल सिंह सेंगर, सूबेदार मैन्य सहायक  धर्मराज भदौरिया तथा वाहिनी के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बांटी गयीं किट

Next Story

किसानों के भारत बंद से व्यापारियों ने किया किनारा, खुलेंगे बाजार

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को