आरओ-एआरओ परीक्षा

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा

//

झांसी 11 फरवरी। वीरांगना नगरी झांसी में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) परीक्षा (प्रा0)- 2023 की परीक्षा दो पालियों में 41 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

आरओ-एआरओ परीक्षा

जिलाधिकारी अविनाश कुमार  ने नकलविहीन व सुचितापूूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए बुंदेलखंड महाविद्यालय, एल.वी.एम. एवं एस.पी. आई.इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और केन्द्र व्यवस्थापको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शूचितापूर्ण व नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर कार्यवाही होगी।  सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलाया जाता है तो उसके विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।

परीक्षा में किसी भी प्रकार का मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान, घड़ी आदि ले जाना पूर्ण प्रतिबन्धित रहा। परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियो की तलाशी  सुनिश्चित कराते हुए किसी भी अनुचित साधन के प्रयोग को पूर्ण तरह रोका गया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा दिये गये अनुदेशो का सभी प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक, मजिस्ट्रेट भली भांति निर्देशानुसार परीक्षा को सम्पन्न कराया गया।

आरओ-एआरओ परीक्षा
परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटो के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गई,  केन्द्र व्यवस्थापको द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं सीटिंग व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था पहले से सुनिश्चित किया गया। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्रों पर लगाये गये समस्त सी0सी0टी0वी0 कैमरा अनवरत चालू हालत में मिले।
परीक्षा नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि आज 11 फरवरी को जपनद में 41 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 17821 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु 10532 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 7289 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 17821 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, परंतु 10453 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, तथा 7368 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान पुलिस बल सहित केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चोरी की योजना बना रहे तीन चोरों को पुलिस ने दबोचा

Next Story

झांसी के ग्रामीण आंचल से आने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)