बुंदेलखंड-विश्वविद्यालय

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रो. राजेश पाण्डेय फेलो आफ इंडियन फाइटोलॉजिकल सोसाइटी से सम्मानित

//

झांसी 04 फरवरी । झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग के डॉ. राजेश पाण्डेय को प्रतिष्ठित फेलो आफ इंडियन फाइटोलॉजिकल सोसाइटी से सम्मानित किया गया है।

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ में 1 से 3 फरवरी तक इंडियन फाइटोलॉजिकल सोसाइटी की 76 वीं वार्षिक बैठक एवं ‘खाद्य सुरक्षा के लिए पौधों का स्वास्थ्य: खतरे और वादे’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ. पाण्डेय को सम्मानित किया गया।

बुंदेलखंड-विश्वविद्यालय

यह सम्मान उन्हें बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय रांची झारखंड के कुलपति डॉ एस सी दुबे, समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. जीएस संधू कुलपति, एसकेएन कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर, जयपुर,अध्यक्ष, इंडियन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसायटी डॉ. दिलीप घोष, निदेशक, आईसीएआर-सीसीआरआई, नागपुर एमएस, सचिव भारतीय फाइटोपैथोलॉजिकल सोसायटी नई दिल्ली डॉ. केके विश्वास प्रधान आयोजन सचिव डॉ. दिनेश सिंह परियोजना समन्वयक भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश डॉ. आर. विश्वनाथन, निदेशक, आईसीएआर-आईआईएसआर,  लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं डॉ. टी. दामोदरन निदेशक, आईसीएआर-केंद्रीय, उपोष्णकटिबंधीय बागवानी संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं डॉ. आर. सेल्वाराजन निदेशक, आईसीएआर-एनआरसी केला, तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु द्वारा प्रदान किया गया।

डॉ. राजेश पांडे के 47 से अधिक शोध पत्र, 27 ई कंटेंट, 21 पुस्तक अध्याय, 4 पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है।  इसके साथ ही वे कई शोध परियोजनाओं में कार्य कर रहे हैं। उनकी अकादमिक उपलब्धियां पर उन्हें पूर्व में भी कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। उनके इस सम्मान से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का गौरव में और वृद्धि हुई है।

वैभव  सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उज्जवला योजना लाभार्थियों के लिए खुशखबरी: फ्री गैस सिंलेंडर रीफिलिंग की बढ़ायी गयी समय सीमा

Next Story

ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी के सेमीफाइनल में भिडेंगी झांसी और सैफई की टीमें

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को