मीडिया में रोजगार

मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में है रोजगार के अनेक अवसर: डॉ कौशल त्रिपाठी

/

झांसी 31 जनवरी । पीएम श्री योजना के अंतर्गत वीरांगना नगरी झांसी स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में छात्रों को कौशल आधारित विभिन्न रोजगारों के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए  व्याख्यान और कार्यशाला श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य डॉ कौशल त्रिपाठी ने मीडिया के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार, पाठ्यक्रम, शैक्षणिक संस्थान एवं मीडिया प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में छात्रों को आज जानकारी दी।

मीडिया में रोजगार

उन्होंने बताया की छात्र कैमरे के आगे एवं कैमरे के पीछे रहकर अपनी पहचान बना सकते हैं। आज के युवा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, युटुबर, मीडिया मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, जनसंपर्क, विज्ञापन, कंटेंट राइटिंग आदि के क्षेत्र में सफलता से कार्य कर रहे हैं। छात्र अपनी रुचि अनुसार सिनेमा, राजनीति, खेल के साथ ही वीडियो गेम्स, मोबाइल एप्स, नए गैजेट्स  की बेहतर जानकारी पर यूट्यूब कंटेंट या लेख लिखकर भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। टेन प्लस टू के बाद मीडिया आधारित पाठ्यक्रम बीएएमसीजी एवं एमएएमसीजे से इस क्षेत्र में
विशेष कौशल प्राप्त किया जा सकता है।

मीडिया में रोजगार

पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य डॉ राघवेंद्र दीक्षित ने छात्रों को मीडिया का उपयोग करते वक्त सावधानियां बरतने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि मीडिया में किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने, अनअकेडमिक साइट्स को खोलने, अपनी किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी देने से बचना चाहिए।

इसके पूर्व केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 की प्रिंसिपल राधा गुप्ता ने एक्सपर्ट्स का स्वागत किया। शिक्षिका संध्या गुप्ता ने संचालन एवं आभार कला शिक्षिका दीपा सैनी ने दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रकाश मिश्रा, अभिनव शर्मा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बिना विशेषज्ञ की सलाह के बच्चों को न दें एंटीबायोटिक: डॉ. ओमशंकर चौरसिया

Next Story

अंडर-21 ऑल इंडिया गोल्ड कप टूर्नामेंट का हुआ धमाकेदार आगाज

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)