झांसी 30 जनवरी । वीरांगना नगरी झांसी जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने देश के स्वतंत्रता संग्राम अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में मंगलवार को दो मिनट का मौन धारण कर सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों की स्मृति में मौन धारण के अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी,अपर जिला अधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर जिला अधिकारी न्याय श्याम लता आनंद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे एके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार सहित वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला अभिविहीत अधिकारी, सहायक कोषाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट कर्मचारी एवं कोषागार के कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार द्वारा एवं जिला सूचना कार्यालय में व अन्य शासकीय कार्यालयों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन धारण किया गया।
रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय प्रयागराज के निर्देश के अनुपालन में झांसी रेल मंडल में महात्मा गांधी एवं अन्य शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा), विवेक मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (परिचालन) आर डी मौर्या, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय)आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रिजेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल सहित अन्य अधिकारियों एवं सभी कर्मचारियों उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन