डीआईजी

झांसी रेंज के सभी थानों से संबद्ध चौकियों में कानून व संचार व्यवस्था मजबूत करने की पहल हुई शुरू

/

झांसी 30 जनवरी । झांसी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी ने तीनों जनपदों में निचले स्तर तक कानून और संचार की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया है और इसी क्रम में रेंज के दो जिलों जालौन और ललितपुर में सभी थानों के तहत आने वाली चौकियों के भी स्थायी सीयूजी नंबर जारी कर दिये गये हैं।

श्री नैथानी ने जनता की समस्याओं को तेजी से हल करने और शिकायतें लेकर थाने पहुंचने वाले लोगों की सुविधा के लिए रेंज के सभी जनपदों के सभी थानों की चौकियों के लिए सीयूजी नंबर जारीकिये गये।जालौन और ललितपुर में सभी चौकियों के सीयूजी नंबर सूची जारी कर दी गयी है और झांसी में एक सप्ताह में यह काम पूरा कर लिए जाने के निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं।जनता से किसी भी परिस्थिति में पुलिस को तत्काल सूचना और सहयोग देने की अपील की गयी है।

इस नई व्यवस्था के बाद यदि कोई दरोगा किसी चौकी से स्थानांतरित होता है तो चौकी का सीयूजी मोबाइल नंबर वही रहेगा और नवागत चौकी इंचार्ज को हस्तगत होगा। जनसुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान व अन्य एप्प के  प्रचलन में बढ़ोतरी लाने  आदि के संबंध में सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एवं आम जनमानस के प्रति सीधे  सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु डाटा पैकेज सहित सिम कार्ड आवंटित किए गये हैं।  डाटा पैकेज की मदद से सभी चौकी इंचार्ज ऑनलाइन चालान भी कर सकते हैं
इसके लिए चालान का सॉफ्टवेयर भी उनके मोबाइल पर इंस्टॉल करा दिया जाएगा, जिससे चालानों में भी बढ़ोतरी होगी।

डीआईजी ने  जारी नंबरों को ’सार्वजनिक स्थलों जैसे चौकी, थाना, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा,  एंव अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करने या प्रकाशित करने के निर्देश दिये हैं ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में लोग सीधे अपने  चौकी इंचार्ज से संपर्क कर सकें, जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शिक्षिका संगीता सिंह को मिला विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान

Next Story

झांसी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शहीद दिवस पर किया गया याद

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)