उपजा झांसी इकाई कार्यालय

उपजा झांसी इकाई कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

/

झांसी। उत्तर प्रदेश में पत्रकारो के  जाने माने संगठन यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा)  की झांसी जिला इकाई के कार्यालय का भव्य उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता काट कर किया गया।

उपजा झांसी इकाई कार्यालय

उपजा झांसी इकाई कार्यालय

यहां  इलाहाबाद चौराहे से स्टेशन रोड पर स्थित कार्यालय का उद्घाटन सर्व प्रथम मुख्य अतिथि झांसी- ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा, विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, सदर विधायक रवि शर्मा, नगर धर्माचार्य पं हरिओम पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चन्द्र शेखर शुक्ला, प्रगति सोशल डवलपमेंट सोसाइटी की चेयरमैन आकांक्षा  रिछारिया ने फीता काट कर  किया। साथ ही मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर उपजा के पदाधिकारियों ने अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही सभी अतिथियों ने कार्यालय के शुभारंभ पर उपजा की टीम को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

उपजा झांसी इकाई कार्यालय

उपजा झांसी इकाई कार्यालय

उपजा झांसी इकाई कार्यालय

समारोह की अध्यक्षता उपजा के प्रदेश मंत्री महेश पटैरिया ने की।  इस दौरान उपजा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य चन्द्रकांत यादव,  पत्रकारिता संस्थान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ  कौशल त्रिपाठी, बुंदेलखंड विकास दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी के खरे, व्यापारी नेता संजय पटवारी, राघव वर्मा, मनमोहन गेड़ा,पार्षद बंटी सोनी, वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली, संरक्षक विक्रांत सेठ, वाई के शर्मा, राम कुमार साहू, देवेश शुक्ला,  रिपुसूदन नामदेव, बृजेन्द्र चतुर्वेदी, श्याम राजपूत, राजेश चौरसिया, दीपचंद चौबे, राजीव सक्सेना, रोहित झा, वैभव सिंह, सरिता सोनी, संगीता रायकवार, दीपक त्रिपाठी, रानू साहू, बबलू रमैया, रामनरेश यादव, शहजाद, जगदीश परिहार, योगेश पटेरिया, बीके खरे, राज गौतम, इदरीश खान, इमरान खान समेत तमाम पत्रकार, व्यापारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

उपजा झांसी इकाई कार्यालय

उपजा झांसी इकाई कार्यालय

सभी का आभार जिलाध्यक्ष सोनिया पाण्डे व महामंत्री दीपक जौहरी ने संयुक्त रुप से व्यक्त किया। संचालन कोषाध्यक्ष प्रभात सक्सेना ने किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मतदान कर स्वस्थ लोकतंत्र बनाने में करें योगदान: आदर्श सिंह

Next Story

किसान का लहुलुहान शव खेत में मिलने से फैली सनसनी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)