घर-घर अक्षत वितरण

झांसी के छत्रसाल नगर में घर-घर बांटे गये अक्षत,हुआ स्वयंसेवकों का स्वागत

//

झांसी 14 जनवरी । अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए देश भर की तरह बुंदेलखंड के झांसी में भी एक जनवरी से शुरू हुए अक्षत वितरण कार्यक्रम में तहत आज छत्रसाल नगर की रानी लक्ष्मीबाई बस्ती में घर-घर अक्षत वितरण किया गया।

घर-घर अक्षत वितरण

छत्रसाल नगर  के नगर प्रचारक अमन जी के नेतृत्व में कारसेवकों ने इस क्षेत्र में एक एक घर में जाकर अक्षत वितरण किया। इस दौरान लोगों ने भी स्वयंसेवकों को स्वागत-सम्मान किया। नगर प्रचारक ने हर घर में लोगों से आग्रह किया कि 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में घर पर ही रहकर इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए इन अक्षतों को मंदिर में रख पूजा अर्चना करें और पांच दिये जलाए दो मंदिर में, दो घर के बाहर और एक तुलसी के पौधे पर। उन्होंने 22 जनवरी के दिन घर को दीपावली की तरह सजाने और दीपावली मनाने का आग्रह भी लोगों से किया।

घर-घर अक्षत वितरण
अक्षत वितरण कार्यक्रम में स्वयंसेवकों का छत्रसाल नगर में लोगों ने अपने अपने तरीके से स्वागत किया । किसी ने पानी पिलाया तो कोई मिठाई लेकर स्वागत में नजर आया। कई लोगों ने तो अक्षत आने में हुई देरी को लेकर अपनी मीठी नाराजगी जताते हुए कहा कि हम तो इन अक्षतों की बांट जोह रहे थे और मन ही मन परेशान थे कि छत्रसाल नगर में प्रभुश्रीराम के चरणों के पूजित अक्षत पहुंचने में यह विलंब क्यों हो रहा है। कई घरों में भाव विह्वल महिलाओं ने बड़े आदर से अपने आंचल में प्रभुश्रीराम के आर्शीवाद सदृश अक्षतों को ग्रहण किया।

कुछ भक्त इस भव्य कार्यक्रम में आर्थिक मदद देने का भी प्रयास किया लेकिन स्वयंसेवकों ने इसके लिए मना करते हुए उन्हें समझाया कि वह 22 जनवरी को प्रभुश्रीराम के अयोध्या में उनके वांछित स्थल पर प्रतिष्ठित होने का जश्न पूरे  हर्षोल्लास के साथ मनाये यदि उनका सबसे बड़ा योगदान होगा।

छत्रसाल नगर में नगर प्रचारक अमन जी के साथ स्वयंसेवकों प्रद्युम्न दुबे, निखिल खरेला, करण सिंह प्रजापति, सागर गुप्ता  और अंकित मिश्रा ने अक्षत वितरण में हिस्सा लिया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तकनीक की मदद से पुलिस ने कसा शातिर दो पहिया वाहन चोरों पर शिकंजा

Next Story

अंतरजनपदीय बॉर्डर समन्वय बैठक में एडीजी कानपुर ने अधिकारियों के साथ की गहन चर्चा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)