झांसी 13 जनवरी। झांसी के लोगों के बीच भरोसा बढाने की एक कवायद के तहत डीआईजी झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने आज कोतवाली थानाक्षेत्र के संवेदनशील इलाकों मे न केवल पैदल गश्त की बल्कि क्षेत्र के व्यापारियों और नागरिकों के साथ संवाद भी किया।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर डीआईजी नैथानी ने जिले के पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों मढ़िया महादेव मंदिर, मरकजी मस्जिद, गोविंद चौराहा, रानी महल आदि मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त की और जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान व्यापारियों और नागरिकों से बात की साथ ही लोगों को अपराध पर रोक लगाने के लिए मार्गों व स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित भी किया।
उन्होंने लोगों और व्यापारियों को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया तो जनता के संभ्रांत नागरिकों ने भी पुलिस के साथ सहयोग और यातायात नियमों के पालन का समर्थन किया। श्री नैथानी ने कोतवाली थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया और थाना समाधान दिवस की समस्याओं को देखा। उन्होंने जनता से उचित व्यवहार किये जाने और थाने को आगंतुकों के लिए सुलभ बनाने के निर्देश दिये साथ ही थाने के निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन