YUVA DIWAS

झांसी का नेहरू युवा केंद्र धूमधाम से मनायेगा राष्ट्रीय युवा दिवस

/

झांसी 11 जनवरी । पूरे देश के साथ साथ बुंदेलखंड के झांसी स्थित नेहरू युवा केंद्र ने राष्ट्रीय युवा दिवस को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली  हैं । जिले में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य मे मनाया जाने वाला राष्ट्रीय युवा दिवस पूरे जोश के साथ मनाया जायेगा।

YUVA

इस संबंध में जानकारी देते हुए नहेरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी विशाल सिंह ने आज बुंदेलखंड कनेक्शन से विशेष बातचीत में बताया कि झांसी महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम  के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ,जिसमें एआरटीओ झांसी सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों और उनके पालन की आवश्यकता पर जानकारी देंगे।

प्रशिक्षित सड़क सुरक्षा स्वयं सेवकों को ट्रैफिक चैक पॉइन्ट्स पर तैनात किया जायेगा ,जो सड़क सुरक्षा जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों को संचालित करेंगे साथ ही यातायात भी संभालेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नासिक में जिस युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे,  उसकी जिले के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन की लाइव स्क्रीनिंग की जायेगी। इतना ही नहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में युवा उत्सव के विजेताओं के साथ-साथ मेजबान संस्थानी की टीमों ,व्यक्तियों की भागीदारी के साथ जिले की विविध सांस्कृतिक विरासत और युवाओं की प्रतिभा को भी प्रस्तुत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि माई भारत एक डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है जिसके तहत युवाओं से जुड़ी किसी भी विभाग की सभी योजनाएं और इनसे जुड़े सभी कार्यक्रमों की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। युवाओं से जुड़ी सभी जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

Next Story

सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई के संकल्प के साथ पुरानी पेंशन बहाली क्रमिक अनशन समाप्त

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)