झांसी 05 जनवरी । अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्ष में इसके लिए सत्ता का भी त्याग करने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व़ कल्याण सिंह ( बाबू जी) की 92वीं जयंती पर आज वीरांगना नगरी झांसी में भाजपाइयों ने उन्हें याद किया।
यहां पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों तथा कार्यकर्ताओं ने बाबूजी के नाम से विख्यात पूर्व मुख्यमंत्री स्व़ कल्याण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस अवसर सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा “ कल्याण सिंह ने कहा था मुझे ना दुख है, ना पश्चाताप और ना प्रायश्चित। मैंने अपने अधिकारियों से कहा था कि गोली नहीं चलाई जाएगी क्योंकि अगर ऐसा होता तो हजारों लोग मारे जाते। मैंने ये भी कहा था कि जो कुछ भी हुआ उन सब की जिम्मेदारी मैं लेता हूं।मुझे ढांचा गिरने का ना दुख है, ना प्रायश्चित और ना दुख। 6 दिसंबर 1992 राष्ट्रीय शर्म का नहीं, राष्ट्रीय गर्व का दिन है।”
जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा कि बाबू जी का राममंदिर को लेकर बहुत बड़ा त्याग रहा।उन्होंने राम मंदिर के लिए सरकार तक को त्याग दी।
रवींद्र शुक्ला ने कहा – 6 दिसंबर 1992 की तारीख बीते 30 बरस हो गए हैं। अयोध्या में बनते राम मंदिर के पीछे बसे पूरे शहर में ये तारीख सामने से देखने वाले लोग अब अपनी उम्र के दूसरे पड़ाव तक आ गए हैं। मंदिर के निर्माण और दीपोत्सवों में दिखती नई अयोध्या आज भी 3 दशक पुरानी अपनी तारीख याद करती है तो जेहन में तमाम स्मृतियां कई नाम लेकर आती है। ‘जय श्री राम’ का शोर, मंदिर यहीं बनाएंगे के नारे और कारसेवकों के जोश देखने वाली अयोध्या को एक चेहरा आज भी एक महानायक के रूप में याद है, इस शख्स का नाम है- कल्याण सिंह। 30 साल पहले 1992 के उस रोज अयोध्या में जब विवादित ढांचे के तीनों गुंबद टूटे तब तक कल्याण यूपी के सीएम थे,लेकिन कुछ देर बाद नहीं रहे। कल्याण ने लहराकर अपना इस्तीफा तत्कालीन राज्यपाल सत्यनारायण रेड्डी को सौंपा और कहा- कोई मुकदमा चलाना है तो मुझपर चलाओ। राम मंदिर के लिए ऐसी कई सरकारें कुर्बान करता हूं।
इस अवसर पर पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा – 30 अक्टूबर, 1990 को मुलायम सिंह यादव के यूपी के मुख्यमंत्री रहते हुए अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाई गई जिसमें कई कारसेवकों की मौत हो गई। बीजेपी ने उनका मुक़ाबला करने के लिए कल्याण सिंह को आगे किया। कल्याण सिंह ने महज़ एक साल में बीजेपी को उस स्थिति में ला दिया कि पार्टी ने 1991 में पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली।साथ ही अन्य कई वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनको नमन किया ।
इस अवसर पर मंचासीन रहे एमएलसी रमा निरंजन ,विधायक रवि शर्मा ,जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार , ,झांसी प्रवासी उदयन पालीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ,पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ,मोहन सिंह यादव ,राजकंतेश वर्मा ,जगदीश कुशवाहा , राजकुमार राजपूत आदि मंचासीन रहे! इस अवसर पर संचालन अखिलेश गुप्ता ने किया तथा आभार राजकुमार राजपूत ने किया ! उपस्थित रहे निशांत शुक्ला, दिगंत चतुर्वेदी , अखिलेश गुप्ता ,अंकुर दिक्षित ,दिलीप पुरी ,नंदकिशोर भिलवारे ,संजीव पटेरिया ,अमर सिद्ध, शैलेंद्र प्रताप सिंह, सौरभ मिश्रा, संजीव तिवारी , विनीत खटीक, संजय लोंगसन और प्रियांशु डे जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी महानगर झांसी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन