झांसी 05 जनवरी । युद्ध के कारण इजरायल में निर्माण श्रमिकों की हुई कमी के मद्देनज़र भारत से मांगी गयी मदद के चलते बुंदेलखंड के निर्माण श्रमिकों को भी इजरायल में जाकर काम करने और पैसा कमाने का न्यौता मिला है।
केंद्र सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत एजेन्सी एनसीडीसी इन्टरनेशनल व इजराइल सरकार के अधीन कार्यरत एजेन्सी पीआईबीए के द्वारा श्रमिकों की नियुक्ति की जायेगी। इसी के तहत उत्तर प्रदेश से लगभग 10 हजार निर्माण श्रमिकों को इजरायल भेजने का प्रयास किया जा रहा है।
निर्माण श्रमिकों को इजरायल में निवास और रोजगार की कार्रवाई की जायेगी जिसमें श्रमिकों को सेरेमिक टाइल, प्लास्टिरिंग, फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेटर, आयरन बेन्डिंग आदि के काम के साथ जरूरी योग्याताओं में अंग्रेजी की जानकारी बोलना और समझने के साथ निर्माण की ड्रांइग पढना आना चाहिये। आयु सीमा /अनुभव में आयु 21 से 45 वर्ष व 02 से 03 साल कार्य का अनुभव होना चाहिए।
इसी क्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त श्रेणी में आवर्त निर्माण श्रमिकों व अपने-अपने ब्लाकों/तहसीलों विशेषकर मनरेगा श्रमिक व साथ ही इच्छुक व्यक्ति का आवेदन पत्र भरकर कार्यालय उप श्रम आयुक्त, झांसी क्षेत्र, झांसी, 296, सिविल लाइन्स, जेल कॉसिंग के पास रालबा नेत्र चिकित्सालय, झांसी जमा करना सुनिश्चित करें। यह काम केंद्र सरकार और शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उपरोक्त से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नदीम अहमद, उप श्रम आयुक्त, झांसी मोबाइल नम्बर-8791499720, आशीष कुमार अवस्थी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, झांसी मोबाइल नम्बर-9936337691 एवं पल्लवी सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, झांसी मोबाइल नम्बर-8400843670 पर सम्पर्क कर सकते है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन