बुर्जुग की हत्या

झांसी : दुश्मनी के चलते बुर्जुग की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या

//
झांसी 28 दिसंबर।  झांसी के लहचूरा थानाक्षेत्र में आज एक बुर्जुग की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गयी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ही पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी।
बुर्जुग की हत्या
पुलिस के अनुसार लहचूरा थानाक्षेत्र के रूरा गांव में बृजलाल अहिरवार (75) की हत्या कुल्हाड़ी से गला काटकर गांव के ही निवासी राकेश पुत्र आनंद सिंह ने कर दी है। राकेश ने हत्या को अंजाम देने  के बाद पुलिस को फोन कर जानकारी दी।
नामा
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राकेश को कुल्हाड़ी के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्ज़े में लेकर पंचायतनामा सहित अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुर्जुग की हत्या
इस मामले में पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 2022 में मृतक ने आरोपी के खिलाफ किसी लड़की से संबंध होने की शिकायत की थी , जिसके बाद आरोपी गिरफ्तार हुआ था। इसी कारण दोनों के बीच दुश्मनी चली आ रही थी और आरोपी को यह लग रहा था कि बृजलाल उसकी हत्या करा देगा। इसी शकवश राकेश ने  आज खुद ही पहले बृजलाल की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में एक की मौत

Next Story

झांसी के सरस मेले में बिखरे ग्रामीण महिलाओं के हुनर के रंग

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)