ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मल्लखम्ब

झांसी की मलखम्ब खिलाड़ी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मल्लखम्ब में किया दमदार प्रदर्शन

//

झांसी 27 दिसंबर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के  सुरेश ज्ञान विहार जयपुर में चारदिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मल्लखंब की प्रतियोगिताओं में झांसी की मल्लखम्ब खिलाड़ी  सोनिया कुशवाहा ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से प्रतिभा करते हुए रोप मल्लखम्ब पर व्यक्तिगत द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जयपुर में  23 से 26 दिसंबर के बीच चली प्रतियोगिता में  पुरुष वर्ग में 61 टीमों ने प्रतिभा किया वहीं पर महिला वर्ग में 42 टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें राम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकैडमी द न्यू एरा पब्लिक स्कूल की मल्लखम्ब खिलाड़ी  सोनिया कुशवाहा ने यह उपलब्धि हासिल की।

सोनिया महारानी लक्ष्मी बाई बालिका शासकीय महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्र हैं उनकी इस उपलब्धि पर एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजीव सरावगी, उपाध्यक्ष  बृजेश द्विवेदी, सचिव रवि प्रकाश परिहार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल व अरिंदम घोष  ने  बधाई दी।

सोनिया कुशवाहा के पिता  बनवाली कुशवाहा एक मिठाई की दुकान पर काम करते हैं और बेटी की इस उपलब्धि से वह अत्यंत प्रसन्न हैं ।उन्होंने कहा कि वह बेटी को आगे बढ़ाने के लिए तन्मयता से आगे बढ़ना चाहते हैं।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० मुकेश कुमार पांडे जी, डॉ राजीव बबेले, डॉ० सपना सक्सेना,अमित श्रीवास्तव व कन्हैया लाल सोनकर ने फोन पर सोनिया कुशवाहा को बधाई दी,।

इस अवसर पर धीरज वर्मा, आदित्य राज कोदरिया, गोलू रायकवार, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अभिषेक आर्य, हिमांशी प्रजापति अली खान राहुल कुशवाहा क्रिकेट कोच बुंदेलखंड महाविद्यालय  झांसी ने खुशी व्यक्त कर बधाई और आशीर्वाद दिया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में अयोध्या में चल रहा है सफाई अभियान

Next Story

शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में एक की मौत

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)