राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन

राष्ट्रीय सम्मेलन में महिला उद्यमियों ने सीखे व्यापार के गुर, दिखाया प्रोडक्ट वॉक में अपने काम का जलवा

/

झांसी 18 दिसंबर। बुंदेलखंड के झांसी में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में आयोजित देश के पहले राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन “सृजन” के दो दिवसीय कार्यक्रम में महिला उद्यमियों ने जहां एक ओर व्यापार को और ऊंचाइयों तक पहुंचाने की गुर तकनीकी सत्र में जाने तो सांध्यकालीन सत्र में प्रोडक्ट वॉक में अपने सामान का प्रदर्शन किया।

यहां दीनदयाल सभागार में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन दो सत्रों का आयोजन किया गया । पहले तकनीकी सत्र का शुभारंभ विधान परिषद की सदस्य रामा निरंजन, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय, महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने दीप प्रजनन कर  किया।

मुख्य अतिथि ने  कहा कि अब देश में महिलाएं व्यापार में भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलकर कार्य करने लगी है आवश्यकता है उन महिलाओं को घर से निकलने की जो अपने पारिवारिक कार्यों में व्यस्त रहती हैं आज समय की मांग है की महिलाएं अपने घर से निकाल कर उद्योग और व्यापार में अपनी भूमिका का सही निर्वहन करें !

तत्पश्चात तकनीकी सेमिनार में इंदौर से आए हुए विनीत अग्रवाल ,दिल्ली से डॉक्टर रचना यादव, सुमित अग्रवाल और देव प्रिया ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं स्वावलंबी होने की, विदेश में व्यापार करने के लिए एक्सपोर्ट इंपोर्ट की  सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापार की नई तकनीक की जानकारी दी और बताया कि  उद्योग तथा व्यापार को बढ़ाने के लिए कैसे काम किया जाए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि अब राजनीति से व्यापार तक और व्यापार से विदेशी व्यापार तक हम सशक्त और मजबूत हुए हैं, अब हमें महिलाओं को अग्रसर करके इस देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वाह करना है।

संजय पटवारी ने राष्ट्रीय महिला व्यापारिक सम्मेलन आयोजित करने के संदर्भ में एवं बुंदेलखंड के व्यापार को बढ़ाने के विषय पर अपना उद्बोधन दिया  ।

सांध्यकालीन सत्र में प्रोडक्ट वॉक का आयोजन किया गया जिसमें 17 प्रदेशों की महिलाओं ने अपने उत्पाद का प्रदर्शन करते हुए रैंप वॉक किया एवं अपने उत्पाद की जानकारी दी।

इस अवसर पर टीवी कलाकारों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में इंजीनियर विजय सरावगी,सी ए जेपी गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Next Story

कोरोना के सब वेरिएंट जेएन-1 का बढ़ा खतरा, बरतें अतिरिक्त सावधानी

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को