लोडर को मारी डंपर ने टक्कर

जालौन: लोडर को मारी डंपर ने टक्कर,04 की मौत,कई घायल

जालौन 18 दिसंबर । बुंदेलखंड में जालौन के  शहर कोतवाली के कैथेरी टोल प्लाजा के पास  रविवार देर रात  सर्विस लेन से उतरते वक्त लोडर को पीछे से एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, इससे लोडर पलट गया। हादसे में एक बच्चे और किशोरी सहित चार लोगों की मौत हो गयी।

सूत्रों के अनुसार डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना गांव के रहने वाले एक कोचिंग टीचर लालू उर्फ दुर्वासा यादव
अपने छात्रों को लेकर मध्य प्रदेश के दतिया में पीतांबरा माता के दर्शन करने गए थे। माता के दर्शन कर  लोडर से लौट रहे दर्शनार्थियों के साथ रास्ते में यह दुर्घटना हो गयी।

लोडर में बैठे सभी दो दर्जन लोग गंभीर रूप् से घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही चार ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज से मिली  जानकारी के अनुसार लालू उफ दूर्वासा यादव का दो साल का बेटा अनुरुद्ध, पत्नी प्रियंका देवी (28), मां मुन्नी  देवी (50), छात्रा नैंसी (16) की मौत  हो गई। वहीं छात्र आयुष, आकांक्षा, रितिका, विशाल, ओमनी रजनी, अंजलि आदि कई लोग घायल हो गए।  गंभीर हालत होने पर शिक्षक दुर्वासा को हायर सेंटर झांसी रेफर कर दिया अन्य सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही मौके पर एसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई।घटना के तुरंत बाद चालक डंपर लेकर वहां से भाग गया।

अनिल, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: होने जा रहा है रोजगार मेला

Next Story

झांसी: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)