झांसी 16 दिसंबर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह की उपस्थिति में आज झांसी में विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद,जिला पंचायतों एवं नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं पर जांच किये जाने के सम्बन्ध में विधान परिषद की समिति के सभापति सलिल विश्नोई ने जिले में उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विधान परिषद की जांच समिति के सभापति ने कहा कि झांसी जिले में प्राधिकरण, नगर निगम, आवास विकास, जिला पंचायत और औद्योगिक विकास से जुड़ी जो शिकायतें जनता द्वारा प्राप्त हुई थीं उन पर जिले के अधिकारियों के साथ समिति लोगों ने चर्चा की । सभी शिकायतों के संबंध में अधिकारियों ने निश्चित समय में इनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम, जिला पंचायत, आवास विकास की खाली जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम किया जायेगा साथ ही ओडीओपी के उत्पादों को और बढावा देकर उनकों निर्यात किये जाने लायक गुणवत्ता का बनाने के लिए उद्योग विभाग के साथ बात हुई है। नगर निगम को कहा गया है कि बिजौली के उद्मियों के साथ गृहकर को लेकर चल रहे विवाद को वन टाइम सेटलमेंट के जरिए निपटाया जाए। उद्यमियों को सड़क और ड्रेनेज की सुविधा नगर निगम द्वारा उपलब्ध करायी जाए।
महापौर के चुनाव में गृहकर आधा करने के वादे के बावजूद बढाकर वसूले जा रहे गृहकर को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि गृहकर किसी एक नगर निगम का मामला नही है। सदन की अनुमति के बिना कोई आश्वासन देना नियमानुकूल नहीं है। गृहकर की नीति शासन द्वारा निर्धारित हाेती है और उसी आधार पर नगर निगम का कर निर्धारण किया जायेगा। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद झांसी महापौर के द्वारा जनता से किये गये वादे से पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया।
पुर्नवास की जमीनाें को विभाग की मिली भगत से बेचे जाने के मामले पर जांच समिति के सभापति ने ऐसी कोई शिकायत ही मिलने से इंकार कर दिया । उन्होंने कहा कि अगर शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई होगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन