सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इण्टर कॉलेज

सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

/

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इण्टर कॉलेज में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर प्रारम्भ किया, इसके बाद विद्यालय की एन सी सी छात्राओं ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इण्टर कॉलेज

समारोह में छात्राओं ने कई रंगारंग प्रस्तुति दीं । इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बेटियों की शिक्षा, स्वतंत्रता, समानता और उनकी सुरक्षा पर बल दिया साथ ही उन्होंने कहा कि छात्राओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।  आजादी के अमृत महोत्सव को श्रृंखला बद्ध साप्ताहिक रूप से मनाते हुए 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के लक्ष्य को पूरा किया गया ।

सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इण्टर कॉलेज

प्राथमिक और उच्च माध्यमिक कक्षा की छात्राओं द्वारा तिरंगे के साथ वंदे मातरम , भारत माता की जयघोष के साथ रैली निकाली गई । इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सभी सदनों की छात्राओं द्वारा कलर्स ऑफ इंडिया की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा भारतीय सेवा जल थल और वायु की थीम पर देशभक्ति गीत नृत्य ,स्लोगन लेखन, पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं की प्रस्तुति दी गई । पर्यावरण और जन संरक्षण को बढ़ावा देते हुए छात्रों ने मन की प्रस्तुति दी ।

सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इण्टर कॉलेज

समारोह में विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर मर्लिन, प्रबंधक सिस्टर डिगना ने क्रांतिकारियों को नमन करते हुए उनके असीम त्याग, बलिदान एवं समर्पण को नमन किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा को लेकर झांसी पुलिस प्रशासन रहा सतर्क

Next Story

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की बढ़ती शिकायतों पर जिलाधिकारी ने दिखाये कड़े तेवर

Latest from Jhansi

विश्वविद्यालयों में होने वाला हर शोध जनता के कल्याण और समस्याओं के समाधान के लिए हो: आनंदीबेन

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के 30 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता

झांसी कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के कौशल विकास को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में शासकीय कर्मचारियों के