राष्ट्रीय सेवा योजना

बीयू में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का 55वां स्थापना दिवस

//

झांसी 24 सितंबर। बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) में आज  राष्ट्रीय सेवा योजना का 55वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना

इस अवसर पर यहां गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो़ मुकेश पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शिक्षा के साथ ही सामाजिक समस्याओं को समझने और उनका हल खोजने के साथ विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजमंत्री डॉ. हरगोबिन्द कुशवाहा ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र विविधताओं से भरा हुआ है। यहाँ पर प्रकृति से लेकर ऐतिहासिक संपदा तक मौजूद है. स्वयंसेवकों की यह जिम्मेदारी है कि वह क्षेत्रीय गौरव को विकसित करने का प्रयास करें और आधुनिक संचार माध्यमों से दुनिया के सामने उनको प्रस्तुत करें।

डिप्टी एस.पी. आसमा ने कहा कि स्वयंसेवक पुलिस प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों ने सराहनीय कार्य किया है. समस्याओं का विश्लेषण और जरूरतमंदों को आवश्यक जानकारी प्रदान करने में स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस समाज से अपराध को ख़त्म करने के लिए होती है और स्वयंसेवक सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक करने का कार्य करते हैं. एक तरह से देखा जाए तो दोनों समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना

पूर्व कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो. मुन्ना तिवारी ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र की राष्ट्रीय सेवा योजना न केवल प्रदेश में बल्कि देश में अपनी अलग पहचान रखता है। राष्ट्रीय सेवा योजना युवा महोत्सव में यहाँ के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर इस क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विद्यार्थियों में बहुत ही अधिक प्रतिभा है, बस जरूरत उन्हें निखारने और सही राह दिखाने की है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक विनय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय एवं इससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में 21000 से ज्यादा स्वयंसेवक सम्मिलित हैं। यह स्वयंसेवक न केवल अपनी वार्षिक गतिविधियों को पूर्ण निष्ठा और मनोयोग से पूर्ण कर रहे हैं बल्कि समय-समय पर शासन से प्राप्त कार्यक्रमों को भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में स्वयंसेवकों की उपलब्धियों को देखा जाए तो यह किसी भी विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात हो सकती है।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. श्वेता पाण्डेय ने एक वर्ष की गतिविधियों एवं आगामी वर्ष की योजनाओं को प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्वयंसेवकों ने पूर्व गणतंत्र दिवस परेड, युवा महोत्सव, राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, स्वतंत्रता दिवस समारोह जैसे राष्ट्रीय महत्त्व के कार्यक्रमों में न केवल प्रतिभाग किया बल्कि उल्लेखनीय उपलब्धि भी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुसार कार्यक्रमों को माय भारत पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जा रहा है जिसके लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गयी है।

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभांगी निगम, डॉ. श्रीहरि त्रिपाठी और डॉ. ज्योति मिश्रा ने किया. इस अवसर पर पूर्व एवं वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष पाण्डेय, डॉ. बृजेश कुमार लोधी, डॉ. अमित तिवारी, डॉ. प्रशांत मिश्र एवं अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बबीना विधानसभा में सेवा पखवाड़े में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Next Story

ललितपुर: लापता युवक का शव मिला गोविंद सागर बांध में

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)