झांसी 22 नवंबर । झांसी के निकट टेकनपुर में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होते हुए उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेलमंडल में शामिल हुए 36 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौेंपे।
टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल अकादमी में यह रोजगार मेला केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया, जिसमें अन्य क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्तर मध्य रेलवे ने भी सहभागिता की । मेले में सभी विभागों से आये अधिकारियों सहित रेल प्रशासन से अपर मंडल रेल प्रबंधक झांसी विवेक कुमार मिश्र, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी झांसी ब्रिजेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार खरे, मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्र उपस्थित रहे।
रोजगार मेला के अंतर्गत 10 लाख कर्मियों को रोजगार देने के क्रम में द्वितीय चरण में 71000 अभ्यर्थियों को रोज़गार पत्र प्रदान किये गए । समारोह के दौरान, नए भर्ती होने वाले 71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए । युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सतत् प्रतिबद्धता को पूरा करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा ।
प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग अनुमोदित पदों की रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं। समूचे देश से चुने गए नए अभ्यर्थी भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में काम करेंगे । अभ्यर्थी सरकारी सेवा में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी(राजपत्रित), ग्रुप-डी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी सेवाओं में जाएंगे। ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा अपने स्तर पर अथवा यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से मिशन मोड में की जा रही हैं । भर्ती प्रक्रिया को तीव्र करने के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरलीकृत और तकनीक अनुकूल बनाया गया है ।
समारोह में लगभग 200 नए नियुक्त युवा शामिल हुए, इनमें से 36 झांसी मंडल, 58 आगरा मंडल तथा 03 ऑन लाइन माध्यम से सहित कुल 97 रेल अभ्यर्थी शामिल हुए |
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे न केवल भारत की सबसे बड़ी बल्कि सबसे बेहतर नियोक्ता भी है । भारतीय रेलवे में नौकरी करना न केवल सामाजिक दृष्टि से सम्मान जनक है बल्कि अनेक दृष्टि से लाभप्रदभी है