27वीं अंतर्जनपदीय पुलिस शूटिंग स्पोर्ट एवं अलार्म एफिशिएंसी प्रतियोगिता का हुआ समापन



झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित पुलिस लाइन में आज 27वीं अंतर्जनपदीय पुलिस शूटिंग स्पोर्ट एवं अलार्म एफिशिएंसी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।


प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड पर किया गया ।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिषद आकाश कुलहरि ,विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति उपस्थित रहे। 

प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 अक्टूबर को किया गया था और इन तीन दिनों के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में कानपुर जोन की नौ टीमों झांसी ,जालौन ललितपुर ,कानपुर नगर ,कानपुर देहात ,इटावा औरैया ,कन्नौज और फतेहगढ़ ने हिस्सा लिया। शूंटिंग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में कानपुर नगर जनपद के उ.नि. खलील अहमद, गज रिवाल्वर पिस्टल स्पर्धा में झांसी से म.उ.नि. शिवानी तंवर, एसॉल्ट में कां. हरीश को प्रथम स्थान तथा जनपद जालौन से मु.आ. राजीव कुमार गज रिवाल्वर,झांसी जनपद में मु.आ. श्याम सिंह गज कार्बाइन स्पर्धा में द्वितीय स्थान पर रहे।
इस दौरान एसपीआरए अरविंद कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक अरीबा नोमान, क्षेत्राधिकार नगर लक्ष्मीकांत गौतम और प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह आदि सहित अन्य अधिकारी गण और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ग्रह कलेश ने रिश्तो को किया तार- तार , दादा बना पोते का कातिल

Next Story

झांसी में कांग्रेसियों ने मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को