झांसी 30 मई। झांसी के पूंछ थानाक्षेत्र में एक सीमेंट व्यापारी के कलेक्शन एजेंट के साथ हुई 19 लाख की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और साजिशकर्ता के रूप में कलेक्शन एजेंट और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
यहां पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने पत्रकारों को पूरे मामले की जानकारी देते हुए आज बताया कि पूंछ थानाक्षेत्र में 27 मई को एक सीमेंट व्यापारी अजय कुमार साहू निवासी थाना सीपरी बाजार के एजेंट दीपेंद्र सिंह परमार के साथ 19 लाख की लूट हुई थी। इस संबंध में पीडित व्यापारी ने थाना सीपरी बाजार में मुकदमा दर्ज कराया था। व्यापारी का कलेक्शन एजेंट दीपेंद्र कोंच के व्यापारी संजय अग्रवाल के यहां से 19 लाख की रकम लेकर निकला था। दीपेंद्र के अनुसार रास्ते में तीन बाइक सवारों ने उसे रास्ता पूछने के लिए रोका और उसकी आंख में मिर्चडालकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गये।
एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद तीन टीमों को खुलासे के लिए गठित किया गया था। पूछताछ में दीपेंद्र लगातार विरोधाभासी बातें कर रहा था और इस कारण उस पर शक होने लगा था। इस बीच टीमों ने वारदात स्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो दीपेंद्र के साथ लगातार एक अन्य व्यक्ति के होने की जानकारी मिली।इसी सुराग से आगे जांच की गयी और आखिर में साफ हुआ कि दीपेंद्रने ही अपने साथी मनोज अहिरवार के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी।
पूछताछ में दीपेंद्र ने बताया कि वह लूट का पूरा पैसा उसने अपने घर पर रखा है। पुलिस ने लूट की पूरी रकम 19 लाख की बरामदगी कर ली है।दीपेंद्र ने बताया कि उसके ऊपर काफी कर्जा हो गया था और उसी से परेशान होकर उसने अपने मालिक के पैसे की लूट की योजना बनायी थी ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन