झांसी 25 नवंबर। झांसी के ऐतिहासिक सिद्धेश्वर मंदिर स्थित श्री लक्ष्मी विनायक मंदिर का 13वां स्थापना दिवस मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें पूरे मंदिर को प्रत्येक वर्ष की भांति फूल बंगला, गुब्बारे व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया।
प्रात:काल भगवान गणेश जी का अभिषेक किया गया व महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी किया गया। वहीं शाम को गणेश लक्ष्मी विनायक जी का भव्य श्रृंगार कर मंदिर में हवन पूजन किया गया। इस अवसर पर 11 हजार बातियों से भगवान की। महाआरती की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या श्रद्धालुओ ने भाग लिया। वहीं आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर नगर धर्माचार्य पं. हरिओम पाठक,मंजू तिवारी,रवीश त्रिपाठी, राजीव महाराज, सौरभ अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, शारदा पटेल, बीपी पटेल, सुरेश अग्रवाल, कृष्णदत्त देवलिया, शशांक श्रीवास्तव, सचिन आदि मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन