पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित दोषी कारावास

झांसी :पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित दोषी को 03 वर्ष का कारावास व 10 हजार जुर्माना

//

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट कोर्ट द्वारा पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित को सुनवाई के बाद दोषी पाए जाने पर संजू सिंह अहिरवार को 03 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गयी साथ ही 10 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया गया।

वादी द्वारा 13 नवंबर 2018 को दी गयी तहरीर के आधार पर थाना उल्दन पर मु.अ.सं.- 134/2018 धारा 354क, 452 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था। इस संबंध में झांसी पुलिस एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जा रही थी, जिस क्रम में आज न्यायालय स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट कोर्ट द्वारा अभियुक्त संजू सिंह अहिरवार पुत्र स्व. मुलू अहिरवार निवासी नोटा थाना उल्दन झांसी को 03 वर्ष का कठोर कारावास व 10 हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया।

दण्डित कराने में एडीजीसी विजय सिंह कुशवाहा, विवेचक उपनिरीक्षक रामकिशोर, कोर्ट मोहर्रिर म.का. जुलेखा व कोर्ट मोहर्रिर म.का. पूजा चाहर व पैरोकार का शरद कुमार थाना उल्दन का विशेष योगदान रहा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

Next Story

झांसी में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग के विशेष अभियान में 223 लीटर अवैध शराब बरामद

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गणित एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग में एलुम्नाई मीट का हुआ आयोजन

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू ) में गणित एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग