झांसी 21 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय परिसर को बुंदेलखंड की महान विभूतियों के चित्रों और लोककला के माध्यम से एकदम अलग ही कलेवर में लाने की कवायद इन दिनों जोरों पर है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में बुंदेलखंड की वीरभूमि से जुड़े महान व्यक्तित्वों और देश दुनिया में इस वीरभूमि को विभिन्न क्षेत्रों में एक नयी पहचान दिलाने वाली शख्सियतों को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कला संकाय से जुड़े युवा चित्रकारों की मदद से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर की दीवारों पर उकेरने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही यह युवा कलाकार बुंदेली चितेरी कला को भी परिसर की दीवारों पर उकेरने का भी काम कर रहे हैं।


सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बाहर से आने वाले अतिथियों को बुंदेलखंड की समृद्ध परंपरा से रूबरू कराने के मकसद से जिलाधिकारी की पहल पर परिसर को बुंदेली कला और रंगों से सजाने का काम किया जा रहा है। इस काम में विश्वविद्यालय के युवा कलाकारों को पूरी जिम्मेदारी दी गयी है । प्रयास किया गया है कि जिला प्रशासन ,कला के क्षेत्र की खिलने को तैयार इन नवीन कोपलों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक मंच प्रदान करे। जो भी बच्चे कार्यालय परिसर को बुंदेली रंगों से सराबोर करने का काम कर रहे हैं उन्हें रंगों सहित दूसरे जरूरत के सभी साजोसामान जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराये गये हैं।
दीवारों पर अपनी कला उकेरने वाले कलाकार को अपना नाम और फोन नंबर भी चित्र के साथ अंकित करने को कहा गया है ताकि यहां आकर उनके काम को देखने और सराहने वाले लोग यदि चाहें तो सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं। इससे उनके काम को नयी पहचान मिलने की संभावना भी बनेगी। अभी परिसर के काम शुरू हुआ है और काम पूरा होने के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन कर शहरवासियों को जल्द ही यह काम समर्पित किया जायेगा।
बुंदेली महान व्यक्तित्वों और चितेरी कला को परिसर दीवारों पर उकेर रहे युवा चित्रकार नंदिनी कुशवाहा, सपना श्रीवास, नंदिनी पिपरिया,सुमित , सागर, शक्ति और नीरज आदि ने बहुत खुशी जतायी और कहा कि प्रशासन ने उन जैसे उभरते हुए कलाकारों की प्रतिभा पर भरोसा किया तथा यह जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में हम सभी पूरा प्रयास करेंगे कि अपना शत प्रतिशत देकर हमपर भरोसा करने वालों का मान बढायें।
