झांसी 22 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में शनिवार को 65 वी अंतर्जनपदीय पुलिस फोटोग्राफी कंप्यूटर , एंटीसेबोटेज चैक एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी राजेश एस ने पुलिस लाइन में प्रतियोगिता का आरंभ किया। अवसर पर उन्होंने बताया कि पुलिस के खेल कैलेंडर के अनुसार सभी जनपदों को आयोजनों के संबंध में जिम्मेदारियां दी जाती हैं। झांसी में 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कानपुर जोन के सभी जनपद हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा और समापन समारोह में डीआईजी हिस्सा लेंगे इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा