झांसी जिलाधिकारी ने की किसानों से पराली न जलाने की अपील

झांसी 18 अक्टूबर । वीरांगना नगरी झांसी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए किसानों से पराली जलाने के पर्यावरणीय कुप्रभावों को देखते हुए ऐसा न करने की अपील । उन्होंने अपने विशेष संदेश में कहा कि किसान भाई अपने खेतों में कृषि अवशेषों / अपशिष्टों (पराली) को कदापि न जलायें खेतों में कृषि अवशेषों को जलाने से मिट्टी में मौजूद लाभदायक सूक्ष्य जीवाणु नष्ट हो जाते हैं, जिससे मिट्टी की उर्वरकता प्रभावित होती है।

 

मिट्टी की उर्वरकता प्रभावित होने से अगलीफसलों की उत्पादकता में भारी कमी हो जाती हैं इसलिये मिट्टी की उर्वरकता को बचाये रखने के लिये खेतों में पराली को कदापि न जलायें।  खेतों में पराली के जलाने से भारी मात्रा में वायु में प्रदूषण फैलता है। इससे पर्यावरण को भारी नुकसान होता है तथा इसका सीधा प्रभाव हमारे जन-जीवन पर भी पड़ता है।

 उन्होंने पराली की समस्या से निपटने के लिए वेस्ट डीकम्पोजर के इस्तेमाल पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वेस्ट डीकम्पोजर के उपयोग से फसल के अवशेषों को खाद के रूप में परिवर्तित कर फसल की उत्पादकता को बढाया जा सकता है साथ ही अलग से खाद आदि में होने वाले व्यय को कम किया जा सकता है, जो कि कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अतः अपनी फसलों की कटाई सदैव सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम (एसएमएस ) युक्त कम्बाईन से करायें, ताकि कटाई के साथ पराली का निस्तारण हो सके।

 फसल अवशेषों को सुरक्षित रखकर शीत ऋतु में पशुओं के नीचे बिछावन के उपयोग में लाकर अपने पशुओं को भारी शीत से बचाया जा सकता है। फसल अवशेषों को अपनी निकट की गौशालाओं को 02 ट्राली पराली देकर एक ट्राली खाद प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि इस अपील के बावजूद भी यदि कोई भी इस घटना को अंजाम देता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के सबसे बड़े मिठाई व्यापारी पर सेल टैक्स का छापा

Next Story

झांसी: स्थायी लोक अदालत में पेशकार के पद के लिए कर सकते हैं 28 अक्टूबर तक आवेदन

Latest from कृषि

वैश्विक वानिकी अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन व कृषि-वानिकी पर हुआ गहन मंथन

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान केंद्र–कृषि

झांसी कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के कौशल विकास को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में शासकीय कर्मचारियों के

झांसी के कृषि विश्वविद्यालय में देश के 175 वैज्ञानिकों ने दलहनी फसलों पर किया मंथन

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित 30वीं अखिल भारतीय समन्वित