झांसी 18 अक्टूबर । झांसी के जाने माने मिठाई व्यापारी वंदना स्वीट्स पर आज सेल टैक्स का छापा मारा गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम के समय प्रतिष्ठित वंदना स्वीट्स पर छापा मारा गया। कर चोरी के मामले में यह छापा गया । प्रारंभिक रूप से सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक इनकी ओर से साढ़े छह लाख जमा किये गये हैं, कर चोरी का मामला है। व्यापारी पर कर चोरी का आरोप है अभी और दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि कितने की कर चोरी की गयी है।
इस मामले में आधिकारिक रूप से अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।