झांसी 18 अक्टूबर । राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर बुंदेलखंड के झांसी में चल रही तैयारियों को आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जांचा और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि शुद्ध, शुचिता पूर्ण और पारदर्शी ढंग से निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए मतदाता सूची का शुद्ध होना बेहद महत्वपूर्ण है |अतः मतदाता सूची तैयार करते समय संवेदनशीलता के साथ कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें, वोटर लिस्ट की स्वयं जाँच कर लें ताकि उसमें कोई मतदाता छूटने ना पाए।
नगर निकाय सामान निर्वाचन के लिए मतदाता सूची अलग तैयार की जाती है अतः क्षेत्र के समस्त मतदाताओं को जागरुक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक निकाय के मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इस बारे में जिले की तैयारियों से राज्य निर्वाचन आयुक्त को अवगत कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल,शुद्ध और पूर्ण पारदर्शिता से संपन्न कराए जाने हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में नगर निगम झांसी सहित 05 नगर पालिका परिषद एवं 07 नगर पंचायतें हैं। निकायों में कुल 637 मतदान स्थल बनाए गए हैं, सभी पर बीएलओ की तैनाती कर दी गई है इसके अतिरिक्त 61 सुपरवाइजरों की भी तैनाती की जा चुकी है। बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 6 लाख मतदाता है।
उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है तथा प्रतिदिन उनके द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की जा रही है। अब तक समस्त निकायों में 15717 मतदाताओं को जोड़े जाने का कार्य किया गया है, इसके अतिरिक्त निकायों में 2524 मतदाताओं के संशोधन तथा 5964 के नाम हटाये जाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त बीएलओ निर्देशित किया गया है कि मतदाता सूची में संशोधन और विलोपन में संवेदनशीलता और सावधानी अवश्य बरते ताकि सूची शुद्ध तैयार हो सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश को आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्व करा ली जाएंगी और निर्वाचन पूर्ण स्वच्छता, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान वीसी कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी शासन ए के सिंह, उपजिलाधिकारी सदर शशि भूषण उपस्थित रहे।