झांसी 1 अक्टूबर। बुंदेलखंड के झांसी में बबीना थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई एक सनसनीखेज वारदात में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने अपनी ढाई साल की बच्ची गला रेतकर हत्या कर दी।
बबीना थाना क्षेत्र के पंप हाउस इलाके में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई ,जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला रश्मि यादव ने आज सुबह अपनी ढाई साल की बेटी परी यादव की घर में इस्तेमाल होने वाले एक बड़े चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस तथा अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने बताया कि सुबह बच्ची उन्हीं के पास थी लेकिन मां आई और बच्चे लेकर कमरे में चली गई बाद में कमरे में से चीख की आवाज आने पर वह लोग कमरे के पास पहुंचे और जब रश्मि ने दरवाजा नहीं खोला तब उन्होंने खिड़की को तोड़ा । जब अंदर जाकर देखा तो अंदर का दृश्य बेहद डरावना था, ढाई साल की बच्ची की लहुलुहान लाश फर्श पर पड़ी थी और महिला ने खुद का भी हाथ काट लिया था कमरे में खून ही खून था।

मौके पर पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने बताया कि बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला द्वारा अपनी बच्ची की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। रश्मि यादव के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी और रश्मि का मानसिक रोग का इलाज चल रहा था। परिजनों ने बताया है कि रश्मि का व्यवहार बच्चों के प्रति काफी आक्रामक रहता था और इसे पहले भी वह बच्चों के साथ आक्रामकता कई बार दिखा चुकी है लेकिन आज उसने अपनी बच्ची की हत्या ही कर दी। उन्होंने बताया कि शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन