झांसी 20 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी की वीर भूमि से निकली जानी मानी एथलीट शैली सिंह ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। शैली ने बेंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लंबी कूद वर्ग में दमदार छलांग लगाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है।
शैली की एक और सफलता से झांसीवासियों में खुशी का माहौल है । खेल क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग लगातार उसे बधाई दे रहे हैं। झांसी के मऊरानीपुर की रहने वाली शैली की माताजी विनीता सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता से पहले शैली के आत्मविश्वास में थोड़ी कमी थी और यह कमी उसको लगी चोट के कारण थी लेकिन चोट साथ ही उसने राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे जो प्रदर्शन किया है उससे आने वाली दूसरी प्रतियोगिताओं में भी उसे मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेटी की इस सफलता पर वह बहुत खुश हैं।
उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। शैली ने भी अपनी इस जीत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि चोट के बावजूद मिली यह सफलता मनोबल बढ़ाने वाली है। उम्मीद है आगे भी मैं अच्छा प्रदर्शन करती रहूंगी।
शैली ने इससे पहले 2021 में नैरोबी में विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया था।